फरीदाबाद, जून 28 -- फरीदाबाद, संवाददाता। 50 साल की एक महिला से 60 हजार रुपये की ठगी करीब दो साल तीन माह पहले हुई, लेकिन पुलिस ने जांच अधिकारी बदलने के चलते एफआईआर दर्ज नहीं की। अब पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि किसी साइबर ठग ने उसे जानकार बनकर बीमारी का बहना बनाकर रुपये ठग लिए। सेक्टर-29 की मंजू गुप्ता ने बताया कि 19 फरवरी 2023 को किसी व्यक्ति का उनके पास फोन आया। जिसे उसने उनके भाई का दोस्त बताते हुए कहा कि उसके रिश्तेदार बीमार है। उसे अस्पताल का बिल देना हैं और किसी तरह आरोपियों ने उससे 60 हजार रुपये मंगाकर ठग लिए। पीड़िता का कहना हैैं कि उन्होंने शिकायत उसी समय दे दी थी, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया था। इधर, जांच अधिकारी एएसआई उद्यम सिंह ने बताया कि जांच अधिकारी बदलने व पीड़ित द्वारा फ्लाओप नहीं करने के चल...