बिजनौर, अगस्त 25 -- मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर लौट रही एक महिला के साथ गाली गलौज और छेड़छाड़ के मामले में पुलिस वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों का गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि वह शुक्रवार की शाम करीब सात बजे कस्बे के एक मेडिकल स्टोर से दवा लेकर निकल रही थी। इसी दौरान उसने एक टेलीकॉम की दुकान पर मोबाइल ठीक कराया। दुकान से निकलते ही दो युवक आकर बदसलूकी करने लगे। उसने साहस जुटाकर विरोध जताया तो गाली गलौज पर उतारू हो गए। हंगामा देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। भीड़ ने महिला को वहां से निकाला धक्का मुक्की में उसकी दवाईयां बिखर गईं। मोबाइल भी गिरकर खराब हो गया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पुलिस...