आजमगढ़, नवम्बर 13 -- रानी की सराय, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के साकीपुर गांव में बुधवार को किन्नर बनकर पहुंचे पांच लोगों ने एक महिला के कान से बाली नोंच ली। जिससे महिला का कान फट गया। शोर मचाने पर गांव के लोगों ने एक महिला समेत दो लोगों को पकड़ लिया। तीन आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पोल खुल गई। आरोपी किन्नर बन कर गांव में महिलाओ से जबरन जेवर मांग रहे थे। रानी की सराय थाना क्षेत्र के साकीपुर गांव में अलग-अलग बाइक से पांच लोग पहुंचे। किन्नरो जैसी हरकत करते हुए गांव निवासी लीलावती के घर पहुंचे। उससे पैर में पहनी पायल की मांग करने लगे। इसके बाद गांव की फूला देवी के घर पहुंचे। उसके हाथ से सोने की अंगूठी ले ली। इसके बाद जूही तिवारी के घर पहुंचकर आभूषण की मांग की। इनकार करने पर महिला के कान से जेवर छीन लिए। जिसस...