अलीगढ़, अप्रैल 27 -- क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में जेठ ने महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक मोहल्ला निवासी महिला बीते 21 अप्रैल को घर पर सो रही थी। आरोप है तभी जेठ कमरे में आ गया। आरोपी ने दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गया। परिजनों से शिकायत की तो उल्टा महिला के साथ ही मारपीट कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...