काशीपुर, अगस्त 27 -- बाजपुर, संवाददाता। एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को केलाखेड़ा थाना परिसर में लोगों ने हंगामा कर दिया। आरोप था कि एक महिला से एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की, लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। थानाक्षेत्र निवासी एक महिला ने बुधवार को केलाखेड़ा थाने में तहरीर देकर गांव के ही व्यक्ति पर उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। तहरीर के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बुधवार को करीब 12 बजे भाजपा नेता अमित नारंग साथियों के साथ थाना परिसर पहुंच गए। उन्होंने थाने में हंगामा कर दिया। लोगों ने कहा कि शिकायत देने के बाद भी आरोपी पर केस दर्ज नहीं किया गया जिससे लोगों में रोष है। इसके बाद मौके पर एसओ डीवी सोलंकी पहुंचे। उन्होंने लोगों को शांत करते ...