औरैया, दिसम्बर 21 -- औरैया, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में महिला से छेड़छाड़ के विरोध को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें महिला सहित दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि वह शनिवार देर शाम खेतों की ओर शौच के लिए जा रही थी। इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। विरोध करने और शोर मचाने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट का प्रयास किया और धमकी देते हुए मौके से चला गया। पीड़िता का आरोप है कि अगले दिन रविवार सुबह आरोपी पक्ष लाठी-डंडों के साथ आया और उसके परिवार के लोगों पर हमला कर दिया, जिस...