हापुड़, जुलाई 26 -- क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि गांव का युवक कई दिनों से उसे आते-जाते अश्लील इशारे कर रहा था और जबरन संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। 20 जुलाई को जब महिला अकेली थी, तभी आरोपी ने जबरन घर में घुसकर उससे अश्लील हरकतें शुरू कर दीं और कपड़े फाड़ दिए। महिला के शोर मचाने पर उसका पड़ोसी पहुंचे, जिनके साथ आरोपियों ने मारपीट कर दी। शोर सुनकर गांव के अन्य लोग पहुंचे, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। थानाध्यक्ष सुमित तोमर का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...