अंबेडकर नगर, अक्टूबर 24 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ लंबे समय से अश्लील हरकतें और धमकी देने के मामले में पुलिस ने एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि गांव का ही राजकुमार पुत्र रामधनी एक शातिर और चरित्रहीन किस्म का व्यक्ति है। वह आए दिन शराब पीकर गाली-गलौज करता है और उसके साथ अश्लील हरकतें करता है। पीड़िता ने बताया कि वह तीन बच्चों के साथ रहती है और रोजगार के सिलसिले में दिनभर घर से बाहर रहती है। इसी दौरान आरोपी रात में दरवाजा पीटता है, डराता-धमकाता है और उसे घर छोड़ने के लिए मजबूर करता है। विरोध करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जाती है। पीड़िता ने बताया कि पहले थाना जलालपुर में शिकायत की थी, लेकिन...