बलरामपुर, जुलाई 14 -- जरवा, संवाददाता। स्थानीय थाना कोतवाली क्षेत्र के बघेलखंड इलाके में एक महिला के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने बघेलखंड चौकी और पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने 30 जून को चौकी प्रभारी को एवं उसके बाद पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र देकर बघेलखंड निवासी संतोष गिरी पुत्र महादेव गिरी पर एक साल से दुष्कर्म, छेड़छाड़ और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने तहरीर में कहा है कि आरोपी उसे धमकाता रहता था। जब उसका पति उसे लुधियाना ले गया, तब वह भी वहां पहुंच गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता ने कहा कि एक वर्ष से वह मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेल रही है, लेकिन अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। इस विषय में बघेलखंड चौकी इंचार्ज जितेंद्र ...