बिजनौर, मई 29 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने अधेड़ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जानकारी होने पर ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई की। मामला दो पक्षों का होने के कारण भाजपा नेता थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के घर के सामने दूसरे गांव के कबाड़ी का घेर है। आरोप है कि बुधवार को अधेड़ ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने अधेड़ को जमकर पीटा। बाद में ग्रामीणों ने अधेड़ को पुलिस को सौंप दिया। मारपीट में आरोपी को चोट आई। पुलिस ने अधेड़ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात में भर्ती कराया। सीओ नगीना अंजनी कुमार ने बताया कि मामले में छेड़छाड़ की धाराओं में आरोपी नसीम के मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अस्पताल में भर्ती है।

हिंद...