मिर्जापुर, सितम्बर 24 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर पुलिस ने महिला से गाली गलौज, छेड़खानी व उसके पति का वीडियो वायरल करने वाले तीन अभियुक्तों को मंगलवार धर दबोचा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है। संतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने 21 सितंबर को नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध छेड़खानी, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी। साथ ही आरोप लगाया कि उसके पति की प्राइवेट वीडियो बनाकर भी वायरल किया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध एससी, एसटी, छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी। मंगलवार को उपनिरीक्षक सुशील कुमार व दिनेश कुमार श्रीवास्तव मय हमराही संग गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने करौंदा मोड़ के पास से अभियुक्त स...