बदायूं, अगस्त 20 -- पशुओं के लिए चारा लेकर जा रही महिला को रास्ते में गांव के ही तीन युवकों ने रोककर अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। विरोध करने पर एक आरोपी ने उसे छुरा मारकर घायल कर दिया, जबकि दो अन्य ने लोहे की रॉड से पिटाई कर दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला कस्बे का है। यहां की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि 14 अगस्त की शाम लगभग 6 बजे वह पशुओं का चारा लेकर घर जा रही थी। रास्ते में गांव के ही जीलेस पुत्र मुस्कार, सरताज पुत्र रफीका और नवले पुत्र शौकत ने उसे रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर नवले ने उस पर छुरा से हमला कर दिया, जबकि अन्य दो ने लोहे की रॉड से हमला किया। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर...