अमरोहा, जनवरी 13 -- ढवारसी। आदमपुर थाना क्षेत्र की ढवारसी सीएचसी में ब्लड टेस्ट कराने पहुंची क्षेत्र के गांव निवासी महिला से छेड़छाड़ करने के मामले में पैथोलॉजी लैब कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना बीती 10 दिसंबर की बताई जा रही है। महिला का कहना है कि वह ब्लड टेस्ट कराने अस्पताल की लैब में पहुंची तो वहां मौजूद लैब कर्मचारी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध पर पैसों का लालच दिया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। महिला ने शोर मचा दिया। मौके पर तमाम मरीजों की भीड़ लग गई। आरोपी भाग खड़ा हुआ। पीड़िता परिजनों संग थाने पहुंची व तहरीर दी। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी लैब कर्मचारी आले हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...