मुजफ्फर नगर, जुलाई 21 -- अपने परिजनों के साथ कांवड़ देखने आई महिला से छेड़छाड़ का विरोध करने व कहासुनी के बाद खूब बेल्ट व लात-घूसे चले। हरिद्वार से गंगाजल लेकर भव्य झांकियां व आकर्षक बड़ी कांवड़ के साथ डीजे पर नाचते गाते अक्सर रात में निकलते हैं। जिस कारण कांवड़ मार्ग पर आसपास के गांव से भी महिलाओं व बच्चों सहित हजारों लोगों की भीड़ कांवड़ देखने के लिए देर रात तक जमी रहती है। बीती देर रात क्षेत्र के एक गांव की तीन महिलाएं अपने परिजनों के साथ ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर बरला राजवाहे के पास बने मांडला कट पर खड़े होकर कांवड़ देख रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ मनचले वहां जाकर एक महिला पर अश्लील फब्तियां कसने लगे। इस पर महिला और उसके परिजनों ने विरोध किया तो मामला बढ़ गया। थोड़ी सी कहासुनी के बाद महिला के साथ आए परिजन और मनचले में खूब ल...