बरेली, जून 28 -- शीशगढ़। टांडा छंगा निवासी एक महिला घर पर दुकान चलाती है। आरोप है गांव का वीरपाल छह महीने से उससे अश्लील हरकत कर रहा था। कागज पर अपना मोबाइल नंबर लिखकर उसके घर में फेंकता रहता है। परेशान होकर उन्होने पति व परिजनों को बताया। परिजनों ने आरोपी के घर शिकायत की। आरोपी महिला के परिजनों से गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी वीरपाल निवासी टांडा छंगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...