जयपुर, अप्रैल 18 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अधेड़ व्यक्ति ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर अपना ही गला काट लिया। यह चौंकाने वाली घटना जोशी मार्ग पर हुई, जहां एक महिला से छेड़छाड़ कर रहे आरोपी को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया था। खुद को भीड़ से घिरा देख आरोपी ने जेब से धारदार हथियार निकाला और अचानक खुद का गला काट लिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल अवस्था में आरोपी को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जोशी मार्ग निवासी आनंद (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आनंद कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा होकर बाहर आया था। प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह पहले भी आपराधि...