फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- फरीदाबाद।थाना छांयसा की टीम ने घर घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने व मारपीट के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांव मोहना निवासी वेदप्रकाश उर्फ वेदन (29), अशोक कुमार (41), कुमरपाल (20), नितिन सिंह (26) व रामकिशोर (40) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी और पीडित पक्ष दोनों पडोसी है, जिनकी पहले से ही आपसी कहासुनी चल रही थी। चार नवंबर आरोपी वेदप्रकाश ने घर में घुस कर पीड़िता के साथ छेडछाड की और जब अगले दिन पीड़िता के परिवार वाले पुलिस को शिकायत देने के लिए जा रहे थे तो आरोपियों ने उनका रास्ता रोक कर उनके साथ मारपीट की। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक महिला ने शिकायत दी थी कि चार नवंबर को वह जब कमरे में अकेली थी, तभी एक व्यक्ति उसके कमरे में आया और उसके साथ छेडछाड करने लगा। जब उसने चि...