रामपुर, जून 18 -- मिलक। घर में पंखा सही करने के बहाने आए युवक ने महिला को बुरी नीयत से दबोचने का प्रयास किया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी जिसपर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया की बीती 29 मई को उसका पति काम पर गया हुआ था।इसी दौरान क्षेत्र के ग्राम बलभद्रपुर निवासी सूरजपाल उसके घर पर पंखा सही करने के लिए आया। घर में उसे अकेला देखकर आरोपी की नियत खराब हो गई। और उसने उसे दबोच लिया और छेड़छाड़ करने लगा।आरोप लगाया कि बचाव में उसने चीखना शुरू किया तो उसके देवर आने लगा।जिससे आरोपी वहां से फरार हो गया।पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति को दी और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की पुलिस से मांग की।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं मे...