रामपुर, अक्टूबर 16 -- उत्तराखंड राज्य के बाजपुर क्षेत्रांतर्गत एक गांव निवासी महिला के साथ छेड़छाड़, अश्लील हरकत और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला मसवासी चौकी क्षेत्र के ग्राम मानपुर उत्तरी का है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि वह अक्सर ग्राम मानपुर उत्तरी स्थित गंठी पीर बाबा की मजार पर हाजिरी देने जाती हैं। बीते 2 अक्तूबर की सुबह करीब साढ़े 11 बजे मजार पर हाजिरी देने के बाद वह सड़क किनारे सवारी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान ग्राम मानपुर उत्तरी निवासी इसरार मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा और महिला को बरहैनी छोड़ने का प्रस्ताव दिया। महिला द्वारा इंकार करने पर इसरार ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें कीं और कपड़े फाड़ दिए। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे लेकि...