लखनऊ, जून 1 -- सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में महिला ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपितों ने महिला को कार में घसीटने का प्रयास भी किया था। पीड़िता के मुताबिक शनिवार दोपहर वह ताऊ के घर से वापस आ रही थी। अहिरन ढकवा के पास पहुंचने पर तेजपाल और शिवराम यादव ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर कार में घसीटने का प्रयास करने लगे। पीड़िता के शोर मचाने पर ग्रामीणों को मदद के लिए आते देख आरोपित भाग गए। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...