मुजफ्फर नगर, अप्रैल 25 -- शुक्रवार को जानसठ तिराहे पर महिला से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई की गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने पिटाई का विरोध किया तो मामले ने तूल पकड़ लिया। कुछ लोगों ने समझा-बुझा कर मामला शांत कराया। जानसठ तिराहा पर रोडवेज बस से कुछ महिलाएं उतरी। एक महिला सड़क पार करने लगी तो वहा से गुजर रहे एक युवक ने उसके साथ छेडछाड शुरू कर दी। महिला ने विरोध किया तो उसने गाली-गलौच शुरू कर दी। महिला से हो रही छेड़छाड़ को देख रहे एक युवक ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। युवक की सडक पर ही पिटाई शुरू कर दी। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। भीड़ में कुछ लोगों ने पिटाई का विरोध किया तो मामले ने तूल पकड़ लिया। कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामला शांत हुआ। बताया गया है कि घटना जुमे क...