हापुड़, जून 21 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव डूहरी के रास्ते गुरुवार की देर शाम को महिला से छेड़छाड़ करने वाले गांव के दो आरोपियों के खिलाफ पीड़िता के भाई ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि दोनों आरोपी फरार है। गांव डूहरी निवासी समीर ने बताया कि उसकी बहन सोनी एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। गुरुवार की देर शाम को घर वापस आते समय गांव के निखिल और मानू ने छेड़छाड़ कर दी। जिसका उसने विरोध किया, तो दोनों जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद उसने उनके घर जाकर परिजनों से शिकायत की। इस दौरान मानू और निखिल को मामले की जानकारी मिल गई। जिसके बाद दोनों ने बहन सोनी को रास्ते में रोक लिया और जान से मारने की नीयत से उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कोतवाली प्रभा...