मुरादाबाद, अप्रैल 18 -- विवाहित महिला ने ससुरालियों पर घरेलू उत्पीड़न के चलते मारपीट और सिलेंडर में आग लगाकर जान से मारने की धमकी देने और ससुर पर बुरी नीयत रखने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जाच शुरू कर दी है। कुंदरकी नगर की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति नसीम नशा करने के बाद महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट करता रहता है। पीड़ित महिला का आरोप है कि मारपीट के दौरान महिला का ससुर शरीफ महिला को सिलेंडर में आग लगाकर जान से मारने की धमकी देता है। वहीं देवर भी महिला के साथ मारपीट कर चुका है। आरोप है कि महिला का ससुर शरीफ महिला पर बुरी नजर रखता है और दुष्कर्म करना चाहते हैं। ससुर ने महिला को कई बार पकड़ लिया और छेड़छा...