रामपुर, अक्टूबर 5 -- मसवासी, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य के उधमसिंहनगर के बाजपुर के एक गांव निवासी महिला से छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना मसवासी चौकी क्षेत्र के गांव मानपुर उत्तरी की है। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अक्सर ग्राम मानपुर उत्तरी स्थित गंठी पीर बाबा की मजार पर हाजिरी देने जाती हैं। बीते गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे मजार पर हाजिरी देने के बाद वह घर लौटने को सड़क किनारे सवारी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान ग्राम मानपुर उत्तरी निवासी इसरार मोटरसाइकिल लेकर वहां पहुंचा और उसे बरहैनी छोड़ने का प्रस्ताव दिया। मना करने पर इसरार ने महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें कीं और कपड़े फाड़ दिए। शोर सुनकर मौके पर पहुं...