शामली, सितम्बर 16 -- कैराना। नगर के एक मोहल्ला निवासी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे उसकी पुत्री घर पर अकेली थी। इसी दौरान मोहल्ला आल दरम्यान निवासी इकरार व इरफान उसके घर में घुस आये। आरोपियों ने उसकी पुत्री के साथ दुराचार का प्रयास किया। शोर मचाने के बाद आरोपी फरार हो गये। इसके बाद शनिवार शाम करीब 5 बजे फुरकान व उसका भाई उस्मान निवासी मोहल्ला आल दरम्यान तथा अनीस व उसकी पत्नी शबाना निवासी मोहल्ला इकबालपुरा हाथों में लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर आये। आरोपियों ने उसके तथा उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। उसकी दो पुत्रिया उन्हे बचाने आयी तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट करके घायल कर दिया। आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ छेडछाड करते हुए उसके कपडे़ फाड दिए। बाद में आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गये। मामले में पुलिस ने...