हाथरस, अक्टूबर 8 -- महिला से छेड़छाड़ एवं मारपीट की रिपोर्ट दर्ज। -(A) महिला से छेड़छाड़ एवं मारपीट की रिपोर्ट दर्ज। सहपऊ। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट ने उसने लिखा है कि सोमवार की दोपहर को वह खेतों में पशु चरा रही थी । उसी समय उसके गांव के जय किशोर एवं पिन्टा शराब पीकर आए और उसे बुरी नीयत से पीछे से पकड़ लिया और जमीन पर गिरा लिया ।उसके चींखने चिल्लाने पर गांव का एक चारवाहा वहां आ गया जिसे देख वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गए । महिला ने पुलिस पर उसके साथ उन युवकों विरूद्ध दुष्कर्म करने एवं जान से मारने का प्रयास की रिपोर्ट नहीं लिखने का आरोप लगाया है।सीओ सादाबाद अमित पाठक का कहना है कि महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। महिला का चिकित्सीय परीक्षण भी करा दिया है। महिला को न्यायाल...