मुरादाबाद, जून 5 -- मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में पति के साथ खाने का ठेला लेकर लौट रही महिला से दबंगों ने छेड़छाड़ और अश्लीलता की। विरोध करने पर उसके पति के साथ मारपीट की। बाद में आरोपियों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पति और जेठ पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद समेत आठ आरोपियों पर केस दर्ज किया है। थाना नागफनी के बंगला गांव चौकी क्षेत्र निवाीस महिला ने पुलिस का तहरीर देकर बताया कि उसका पति खाने का ठेला लगाता है। पीड़िता के अनुसार एक जून को रात करीब 11:30 बजे वह पति के साथ ठेला लेकर घर लौट रही थी। आरोप लागया कि रास्ते में तारो वाली गली के पास रामगंगा रोड पर स्कूटी लेकर खड़े हर्षित और वासु ने पति का ठेला रोक लिया। आरोप है कि दोनों ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता शुरू कर दी। पति ने विरो...