मुजफ्फर नगर, मई 17 -- खेत पर काम कर रही महिला से गांव के ही एक युवक द्वारा छेड़छाड़ करने पर उसका विरोध करने पर महिला व उसके पति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसका मायका झारखंड में है और वह अपने पति के साथ गांव में रहकर खेती करती है। बीते गुरुवार की दोपहर वह खेत में काम कर रही थी। तभी गांव का ही एक युवक वहां पहुंचा और उस पर बुरी नीयत से दबाव बनाने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला के शोर मचाने पर पास के ही खेत में काम कर रहे उसके पति मौके पर पहुंचे। पति ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।महिला का कहना है कि आरोपी पूर्व में भी कई बार उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका है। महिला ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगा...