मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने मझोला क्षेत्र के युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी आकाश अरोरा के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना कटघर के लाजपतनगर चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 1 नवंबर को मझोला के मिलन विहार निवासी आकाश अरोरा ने उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता की। विरोध करने पर आरोपी ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और भाग गया। एसएचओ कटघर विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...