मेरठ, नवम्बर 23 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार देर रात एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़िता के शोर मचाने पर परिजनों को आता देख आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गया। बाद में महिला परिजनों के साथ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी पीड़िता के अनुसार वह घर के बाहर किसी काम से खड़ी हुई थी। तभी गांव का ही एक युवक वहां पहुंच गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़िता के चिल्लाने पर परिजन मौके की ओर दौड़े तो आरोपी धमकाते हुए मौके से भाग खड़ा हुआ। इस बीच मामले की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी की। बाद में पीड़िता ने परिजनों के...