मेरठ, अगस्त 5 -- कोजी कॉलोनी में एक युवक ने घर की घंटी बजाकर महिला से छेड़छाड की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने पड़ोसियों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। कोजी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया कि दक्ष नाम के युवक ने उसके घर की घंटी बजाई। घर की महिला ने दरवाजा खोला तो उसने महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पड़ोसियों को कार से कुचलने का प्रयास किया। पीड़ित ने बताया कि दक्ष ने पहले भी परिवार से अभद्रता की थी। पुलिस ने आरोपी दक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...