रामपुर, अक्टूबर 4 -- उत्तराखंड राज्य के उधमसिंहनगर अंतर्गत बाजपुर के गांव निवासी एक महिला ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर मसवासी चौकी क्षेत्र के गांव मानपुर उत्तरी निवासी एक युवक पर छेड़छाड़, अश्लील हरकतें करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि वह अक्सर मानपुर उत्तरी स्थित गंठी पीर बाबा की मजार पर हाजिरी देने जाती है। गुरुवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे वह मजार से लौटकर सड़क किनारे खड़ी होकर सवारी का इंतजार कर रही थी। तभी युवक मोटरसाइकिल लेकर वहां पहुंचा और महिला से बाजपुर छोड़ने की बात कहने लगा। मना करने पर उसने महिला के साथ छेड़छाड़, अश्लील हरकतें कीं और कपड़े तक फाड़ डाले। महिला ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाया। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धम...