मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ उससके ही गांव के रहने वाले युवक ने छेडछाड की। विरोध पर जान से मारने की दी गई धमकी के बाद पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज की है। गांव भैसी निवासी एक महिला ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से मेडिकल में काम करती है। मंगलवार की शाम को डयूटी के बाद बस से घर वापस लौट रही थी इसी दौरान गांव निवासी एक युवक जो बस में ही सफर कर रहा था उसने गलत तरीके से टच कर दिया। छेडछाड करते हुए कहा कि अगर किसी को कुछ भी बताया तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा। विरोध किया तो युवक ने गांव में ही गाली गलौच की। महिला ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। महिला ने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंच कर आरोपी युवक के विरूद्व तहरीर दी जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

हि...