पीलीभीत, मई 18 -- दावत खाने गई महिला के साथ गांव के ही युवक ने छेड़छाड़ की। उसके पति के विरोध करने पर उक्त युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर उसके पति की पिटाई कर दी। आरोपी ने पति के हाथ की ऊंगली अपने दांत से काट ली। उसकी भी पिटाई की गई। न्यूरिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना न्यूरिया क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने थाना न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 22 अप्रैल को रात 10 बजे वह पति और पुत्री के साथ ग्राम प्रधान के घर दावत में गई थी। वही गांव के देवेन्द्र कुमार पुत्र घासीराम ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील बातें करना शुरू कर दी। जिसका उसके पति ने विरोध किया। इस पर आरोपी ने उसके पति के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। उसके पति के दाहिने हाथ की ऊंगली को आरोपी ने अपने दांतों से काट ...