पीलीभीत, मई 14 -- थाना गजरौला क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने कोर्ट के आदेश पर थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 25 दिसंबर को सुबह 11 बजे वह अपने खेत पर साग तोड़ रही थी। इस दौरान गांव का लालाराम उर्फ गुड्डू वहां आ गया। आरोप है कि उक्त युवक ने छेड़छाड़ करते हुए उसके साथ अश्लील हरकतें की। आरोपी उसको खींचकर खेत में ले गया। वहां पहले से मौजूद हरीओम और डालचंद ने भी उसके साथ छेड़छाड़ की। शोर शराबा होने पर आसपास के तमाम लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। उसने घटना की शिकायत गजरौला पुलिस से की लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद महिला ने कोर्ट की शरण ली। थानाध्यक्ष गजरौला जगदीप सिंह मलिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...