कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि 15 मई 2025 की सुबह वह घर में काम कर रही थी। इस दौरान गांव के सुनील कुमार, उसकी पत्नी उमा देवी, बेटे अंकित, अनुज ने पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ डाले। स्थानीय लोगों के बीच-बचाव करने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले। शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने अदालत की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...