देवरिया, अक्टूबर 9 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। छेड़खानी के आरोपी युवक को पुलिस ने उठक-बैठक कराया। मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर पुलिस चौकी के एक गांव की विधवा महिला को गांव का ही एक युवक उसका मोबाइल नंबर कहीं से ले लिया और महिला को गलत मैसेज भेजने लगा। बीते दिनों युवक ने महिला से छेड़खानी कर दिया। छेड़खानी की शिकार महिला ने भागलपुर पुलिस चौकी पर युवक के खिलाफ शिकायत करते हुए तहरीर दिया। बताया जाता है कि आरोपी युवक का पुलिस चौकी के सिपाहियों से मेलजोल और उठना बैठना है। इस कारण पुलिस चौकी इंचार्ज ने युवक को फटकार लगाई और उठक बैठक कराकर छोड़ दिया। युवक के करतूत की चर्चा गांव में खूब हो रही है। उक्त सम्बंध में चौकी प्रभारी भागलपुर से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...