प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 1 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के रामलीला मैदान में लगे मेले के बाहर हाईवे पर महिला से छेड़खानी करने वाले स्कॉर्पियो सवार पकड़ लिए गए। वीडियो वायरल होने के बाद मकंद्रूगंज चौकी इंचार्ज ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर उनका चालान कर दिया। घटना से संबंधित वीडियो तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। भीड़ के बीच एक महिला स्कॉर्पियो सवार लोगों को गाली देते हुए पीछा कर रही थी। कहा गया कि स्कॉर्पियो सवार लोगों ने मेले में जाते समय उससे छेड़खानी की थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला का पता नहीं तो मकंद्रूगंज चौकी इंचार्ज अनूप यादव ने स्कॉर्पियो नंबर के आधार पर केस दर्ज कराया। चौकी इंचार्ज ने स्कॉर्पियो पर सवार तीनों आरोपी चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी कोहंडौर के चंदौका निवासी ...