गया, जुलाई 15 -- गुरुआ थाना क्षेत्र के तुफानगंज गांव के एक युवक को महिला से छेड़खानी और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी कुंदन कुमार (उम्र लगभग 22 वर्ष) शराब के नशे में धुत होकर सोमवार को पड़ोस के गांव में गया, जहां उसने एक महिला के साथ छेड़खानी की। महिला द्वारा विरोध करने पर उसने मारपीट भी की। पीड़िता ने इस मामले में गुरुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके आधार पर थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...