सीवान, अगस्त 25 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खानपुर खैरांटी गांव में महिला के साथ छेड़खानी व मारपीट के आरोप में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में खानपुर खैरांटी निवासी महिला ने आवेदन के माध्यम से बताया कि 21 अगस्त की शाम को घर के पुरुष सदस्य मेला हाट गए थे व महिला अपने बच्चों के साथ ऊपर के कमरे में थी। वहीं, नीचे के कमरे में उनकी जेठानी खाना बना रही थी। मुख्य दरवाजा खुले होने का फायदा उठाकर गांव का ही एक युवक ऊपर के कमरे में चला आया और महिला से छेड़खानी करने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो युवक ने मारपीट शुरू कर दी और मंगलसूत्र भी नोंच लिया। साथ ही महिला का मोबाइल पटक कर तोड़ दिया। शोर सुनकर जब जेठानी ऊपर आई तो उनके साथ भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। फिर छत से कूदकर भाग निकला। घर के अन्य सदस्य जब व...