देवघर, मई 10 -- देवघर। पश्चिम बंगाल के कुल्टी थाना पुलिस गुरुवार देर शाम देवघर पहुंची। नगर पुलिस के सहयोग से कास्टर टाउन मोहल्ले में छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, बंगाल पुलिस महिला को बहला-फुसलाकर छेड़खानी के एक मामले में आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि विश्वनाथ सिंह नामक आरोपी कास्टर टाउन में रह रहा है। सूचना के आधार पर कुल्टी पुलिस ने देवघर नगर थाना को जानकारी दी और दोनों की संयुक्त टीम ने मोहल्ले में छापेमारी की। हालांकि, जब पुलिस टीम ने कास्टर टाउन में जांच शुरू की, तो स्थानीय लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि उस नाम का कोई व्यक्ति वहां नहीं रहता है। मोहल्लेवासियों ने स्पष्ट किया कि कभी भी विश्वनाथ सिंह नाम के किसी व्यक्ति को नहीं देखा है। पुलिस ने कई घरों में जाकर पूछताछ की और संभावित ठिकानों की जांच की, लेक...