खगडि़या, जून 12 -- बेलदौर। एक संवाददाता एनएच 107 बेला नौबाद गांव बालू खदहा के निकट महिला से छीनी गई कान बाली की बरामदगी पुलिस के लिए अभी तक चुनौती बनी हुई है। हालांकि पुलिस ने इस कांड को सुलझा लेने का दावा करते हुए इसमें लिप्त संदिग्ध दो लोगों को चिन्हित कर उसमें से एक अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर गत 8 जून को न्यायिक हिरासत में भेज देने का दावा कर रही है, जबकि चिन्हित दूसरे अभियुक्त को गिरफ्तार करने की हरसंभव कोशिश कर रही है। उल्लेखनीय है कि गत 3 मई को बलैठा पंचायत के डुमरी गांव निवासी नरेश साह अपनी पत्नी बेबी देवी का बीमारावस्था में सहरसा के किसी निजी अस्पताल में इलाज करवा कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी क्रम में घटनास्थल पर अपराह्न साढ़े चार बजे के करीब बेला नौबाद गांव से पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक बाइक का प...