कौशाम्बी, अगस्त 10 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सैदनपुर गांव की कमलेशिया पत्नी कमलेश शनिवार को रक्षाबंधन के त्योहार पर भाई को राखी बांधने मायके जा रही थी। करारी चौराहे पर रुककर वह एक दुकान पर मिठाई खरीदने लगी थी। उस दुकान पर दो-तीन अन्य महिलाएं पहले से खड़ी थीं। कमलेशिया को देखते ही वह उसके साथ धक्का-मुक्की करने लगीं। इस दौरान एक महिला कमलेशिया के गले से सोने की लॉकेट छीनकर भाग गई थी। पीड़िता के शोर मचाने पर जुटे लोगों ने संदिग्ध एक महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया ने बताया कि अज्ञात तीन महिलाओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...