मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महिला से पर्स और मोबाइल छिनतई के मामले में फरार चल रहे शातिर सोनू अहमद को सदर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात मझौलिया में छापेमारी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने शनिवार को उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। बताया गया कि सदर थाना के खबड़ा में 16 जून की शाम ऑटो में सवार महिला दीपा कुमारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोबाइल व पर्स छीन लिया था। शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की मदद से बाइक पर सवार बदमाश मो. इस्तेखार अहमद को पकड़ा गया था। तलाशी के दौरान उसके पास से छीना गया मोबाइल और पर्स बरामद किया गया। उसके दो साथी सोनू अहमद व प्रिंस अहमद भाग निकले थे। महिला ने सदर थाने में घटना की एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें गिरफ्तार एक समेत चार को नामजद किया था। पीड़िता ने बताया था कि वह बेला ...