नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सराय रोहिल्ला पुलिस ने महिला की सोने की चेन लूटने वाले दो झपटमारों और चोरी का माल खरीदने वाले एक रिसीवर को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इनकी गिरफ्तारी से झपटमारी और वाहन चोरी के कुल पांच मामले सुलझे हैं। डीसीपी राजा बांठिया के अनुसार, 21 सितंबर की शाम 5:40 बजे उत्तम नगर निवासी 42 वर्षीय महिला सिंधोरा कला चर्च जा रही थीं। इसी दौरान स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने उनके गले से करीब छह ग्राम वजनी सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। एसएचओ विकास राणा की टीम ने क्षेत्र के 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 23 सितंबर को दोनों आरोपियों को उनके घर से पकड़ लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान जितेंद्र उर्फ सूजा और राजीव के रूप में हुई। राजीव की निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल होंडा एक्टिवा बरामद की गई...