मेरठ, अप्रैल 21 -- मेरठ। कोतवाली के वैद्यवाड़ा इलाके में महिला से चेन छीनने वाला बदमाश रेलवे रोड तक सीसीटीवी में पुलिस को जाता दिखा है। पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी है। वैद्यवाड़ा निवासी सुधाकर शर्मा से जुड़ा है। उन्होंने ही घटना को लेकर तहरीर थाने पर दी थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह घर पर नहीं थे तो एक युवक घर पहुंचा। युवक ने उनके बारे में पूछा। युवक ने उनकी पत्नी के गले में पड़ी सोने की चेन लूट ली और फरार हो गया। कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी डा विपिन ताडा का कहना है सीसीटीवी में बदमाश रेलवे रोड चौराहे पर जाता दिखा है, पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...