अलीगढ़, सितम्बर 6 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मैलरोज बाईपास पर महिला से चेन लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। उससे चोरी की बाइक भी बरामद हुई है। शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया,जहां से जेल भेज दिया। कश्यप कालोनी निवासी ओमसत्यम शर्मा बीते 31 अगस्त को पत्नी सीमा व बेटी के साथ मैलरोज बाईपास से बाइक पर घर लौट रहे थे। घर के पास पहंुचते ही बाइक सवार लुटेरे ने पत्नी के गले पर झपट्टा मार दिया था। लुटेरा चेन लूटकर फरार हो गया था। फुटेज के आधार पर गुरुवार की रात पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान फैजान पुत्र मो.अफजल निवासी चौड़ा कुंआ सासनीगेट के रूप में दी है। आरोपी के पास से चोरी की बाइक भी बरामद हुई है। इंस्पेक्टर एसपी सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस...