गुड़गांव, अक्टूबर 2 -- गुरुग्राम। सेक्टर-31 इलाके में एक महिला से सोने चेन छीनने के मामले में गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा ने दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से छीनी गई सोने की चेन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है। आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय शुभम निवासी नैनीताल (उत्तराखंड) और 30 वर्षीस सूरज निवासी नवादा (बिहार) के रूप में हुई। महिला ने 30 जून 2025 को सेक्टर-40 थाने में लिखित शिकायत दी थी। आरोपी शुभम पर चोरी और स्नेचिंग के 15 और सूरज पर 05 मामले गुरुग्राम जिले में पहले से ही दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को बुधवार अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...