अलीगढ़, दिसम्बर 31 -- चण्डौस। थाना क्षेत्र के गांव थानपुर खानपुर में सोमवार को गांव के कुछ दबंग लोगों ने एक महिला के साथ घर में घुसकर गाली गलौज व मारपीट कर दी। पीड़िता ने आरोपियों पर कुंडल छीनने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव थानपुर खानपुर निवासी सोमलता देवी पत्नी संजीव सिंह ने बताया कि सोमवार को गांव का ही रौदास पुत्र हरिवंश व उसके दो पुत्र अंकित एवं रज्जू तथा लालो पुत्र राकेश ने उस समय हमला किया जब उनके पति घर पर मौजूद नहीं थे। आरोप है कि आरोपियों ने महिला के साथ लात-घूंसे से मारपीट की, बाल पकड़कर घसीटते हुए घर से बाहर निकाल दिया। घटना के दौरान महिला के कान का कुंडल भी गायब हो गया, मारपीट की जानकारी मिलने पर पीड़िता के पति ने डायल 112 पर सूचना दी, जिस पर पुलिस म...