रामपुर, अगस्त 31 -- रामपुर। शहर के मोहल्ला चक स्वार में दो युवकों पर एक महिला के घर में जबरन घुसकर छेड़खानी करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़िता के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह घर पर अकेली थी तभी मोहल्ले के ही सद्दाम और दिलदार उसके घर में घुस आए और छेड़खानी की। उसकी चीख सुनकर उसका बेटा वहां पहुंच गया। बेटे के आते ही आरोपियों ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इसके कुछ देर बाद जब पीड़िता के पति के भांजे घर पहुंचे तो आरोपियों के भाई परवेज ने छुरा लेकर उस पर हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके बेटे और भांजे का गला दबाने की कोशिश की। मोहल्ले के लोगों के पहुंचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।...